आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धाजंलि
Aligarh News - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की अलीगढ़ शाखा ने पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला। एसबीआई की मुख्य शाखा से सेंटर प्वाइंटर चौराहा तक मार्च किया...

-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने निकाला कैंडल मार्च अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की अलीगढ़ शाखा ने श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को एसबीआई की मुख्य शाखा से सेंटर प्वाइंटर चौराहा तक कैंडल मार्च निकाला गया।
आईएमए के सचिव डॉ. विभव वार्ष्णेय ने कहा, आतंकियों ने जिस प्रकार लोगों से उनका धर्म पूछकर इस नरसंहार को अंजाम दिया है, वह मानवीयता का कत्ल है। सरकार इसका कड़ा जवाब दे। अब ये देश कमजोर नहीं बल्कि, सशक्त भारत है। अध्यक्ष डॉ. अवधेश भारद्वाज ने कहा कि आतंकियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. उमाकांत, डॉ. सुवेक वार्ष्णेय, डॉ. संजीव गर्ग, डॉ. सौरभ गर्ग, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. रजत प्रताप सिंह, डॉ. नीलेश मित्तल, डॉ. दीप्ति गर्ग, डॉ. नम्रता भारद्वाज, डॉ. श्रुति, डॉ. रश्मि रानी, डॉ. इंदु मित्तल आदि डॉक्टरों ने घटना की निंदा कर श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।