कोसी नदी में पांच युवक डूबे, एक की मौत दूसरा लापता
कोसी नदी में पांच युवक डूबे, एक की मौत दूसरा लापता बिहपुर के हरियो बगजान

बिहपुर प्रखंड के हरियो बगजान कोसी तटबंध किनारे गुरुवार की दोपहर 12 बजे स्नान करने गए पांच युवक नदी में डूब गए। इनमें से तीन युवक, अबुजैद अंसारी, आफताब अंसारी और सादिक अंसारी (सभी 16 वर्ष), किसी तरह सुरक्षित निकल गए। हालांकि, दो युवक नदी में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत खोज शुरू की। घटना की सूचना बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमार, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, जिला पार्षद रेणु चौधरी, जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, सत्यम कुंवर उर्फ गुड्डू, झंडापुर और नदी थाना पुलिस को दी गई। अंचलाधिकारी ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। जिसने खोज शुरू की, जिसमें झंडापुर पश्चिम पंचायत, चकप्यारे वार्ड नंबर चार निवासी मजदूर आलम उर्फ बिट्टू अंसारी के पुत्र साकिब अंसारी (18) का शव बरामद हुआ। इसी वार्ड के मजदूर मो. कयूम उर्फ संजय अंसारी के पुत्र साकिर (18) की खोज जारी है। दोनों युवक इंटर के छात्र थे। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से ग्रामीण और परिजन कोसी घाट पहुंचे। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि एक शव बरामद हुआ है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।