Fire Devastates Homes in Dayalpur and Dhanoura Villages Dozens Affected दयालपुर गांव में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Devastates Homes in Dayalpur and Dhanoura Villages Dozens Affected

दयालपुर गांव में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड के अंतिचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में गुरुवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
दयालपुर गांव में आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख

कहलगांव प्रखंड के अंतिचक थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में गुरुवार की दोपहर आग लगने से एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। वहीं रसलपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धनौरा गांव में भी आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। दयालपुर गांव के ठाकुर टोला में बच्चे भुट्टा पका रहे थे। इसी क्रम में आग लग गयी। घर के बड़े उसड़ी बहियार में मिर्च को बोने गए हुए थे। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग में नागो ठाकुर, शंकर ठाकुर, महेश ठाकुर, सुखाड़ी ठाकुर समेत एक दर्जन घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। सुबोध ठाकुर के घर में रखे नौ क्विंटल गेहूं, 60 हजार रुपये भी जल गए। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया कि एक दर्जन घर जल गए। आग लगने की सूचना अंचल अधिकारी को दी गई है। वहीं रसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरा गांव में भी आग लगने से प्रमोद पासवान और कुमोद पासवान दोनों सहोदर भाई के ईट और फूस के घर जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। रसलपुर थाना को आवेदन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।