सिंथेटिक दूध का धंधा करने वाले जल्द होंगे बेनकाब
Sambhal News - कैलादेवी क्षेत्र के करछली गांव में सिंथेटिक दूध का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस और खाद्य विभाग ने मिलकर कार्रवाई की, जिसमें 4100 लीटर नकली दूध और कई रसायन बरामद किए गए। यह दूध दिल्ली, गाजियाबाद और रोहतक तक...

कैलादेवी क्षेत्र के करछली गांव में सिंथेटिक दूध का भंडाफोड़ करने के बाद अब पुलिस व खाद्य विभाग संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जिसमें जल्द अवैध कारोबार से जुड़े लोग बेनकाब होंगे। बीते मंगलवार को पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में नकली दूध बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। इस छापेमारी में दो सगे भाइयों जगवीर उर्फ छोटे और धर्मवीर के घरों से करीब 4100 लीटर सिंथेटिक दूध बरामद किया गया, साथ ही दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाला भारी मात्रा में रसायन और उपकरण भी जब्त किए गए। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह नकली दूध करछली गांव से दिल्ली, गाजियाबाद और हरियाणा के रोहतक तक सप्लाई किया जा रहा था। यह गिरोह वर्षों से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था, जिससे आमजन की सेहत से गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा था। मिलावटखोरों के साथ-साथ अब प्रशासन अन्य संदेहास्पद स्थानों पर भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जिले में कई ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं जो दूध, मोबिल ऑयल और खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे हैं। एएसपी आलोक भाटी ने कहा, पुलिस की नजर हर उस शख्स पर है, जो लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। नकली दूध हो या नकली मोबिल ऑयल, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के घरों से बरामद दस्तावेजों की जांच कर उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।