बिहार सब-जूनियर टारगेटबॉल टीम घोषित
बिहार टीम की घोषणा आगरा में 27 अप्रैल से होने वाले 10वीं सब-जूनियर नेशनल टारगेटबॉल टूर्नामेंट के लिए की गई है। बालक वर्ग में अमन कुमार कप्तान हैं, जबकि बालिका वर्ग की कप्तान भूमि हैं। दोनों टीमों के...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। आगरा में 27 अप्रैल से होने वाले 10वीं सब-जूनियर नेशनल टारगेटबॉल टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम की घोषणा गुरुवार को की गई। बिहार टारगेटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि बालक वर्ग में अमन कुमार (कप्तान), शिवम, आयुष, कृष्णनंदन, राज नीलेश, समर, धैर्य, आदित्य, सुमन सौरभ, आयुष, राज राय, गौरव, विनीत, रूद्र, पार्थ व विवेक का चयन किया गया है। बालिका वर्ग में भूमि (कप्तान), रौशनी, आन्या, प्राची, अरुणिमा, रूपा, स्वेक्षा, काव्या, निमिशा, सिमरन, अरुणिमा शुक्ला, सुलेखा, साक्षी, स्वेता, पुतुल व मुस्कान सूबे का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों टीमों के लिए रागिनी कुमारी को बतौर कोच नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।