एमआईटी और एनआईटी के बीच एमओयू
मुजफ्फरपुर में एमआईटी और डॉ. बीआरए एनआईटी जालंधर के बीच शिक्षकों और विद्यार्थियों के विकास के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते से शोध और अकादमिक गतिविधियों में सहयोग बढ़ेगा, साथ ही...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के विकास के लिए एमआईटी मुजफ्फरपुर और डॉ. बीआरए एनआईटी जालंधर के बीच एमओयू हुआ। एमआईटी के प्राचार्य प्रो. एमके झा और डॉ बीआरए एनआईटी जालंधर के निदेशक प्रो. विनोद कुमार कनौजिया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
इस एमओयू से दोनों संस्थानों के बीच शोध और अकादमिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। दोनों संस्थानों के शिक्षक और छात्रों में शोध सहयोग भी बढ़ेगा। इस एमओयू के तहत सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित करना एवं करिकुलम डेवलपमेंट पर काम करना आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त दोनों संस्थान विद्यार्थियों के इंटर्नशिप, परियोजना प्रशिक्षण, स्टार्टअप, रोजगार के अवसर बढ़ने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।