मधेपुरा: पंचायत जनप्रतिनिधि व कर्मचारियों ने देखा पीएम का लाइव प्रसारण
कुमारखंड में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान, मधुबनी में बीपीआरओ राजकुमार के नेतृत्व में कर्मी और जनप्रतिनिधियों ने पीएम मोदी की योजनाओं और...

कुमारखंड,निज संवाददाता। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम का मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रखंड के विभिन्न विभागों के कर्मी, पदाधिकारी व पंचायत जनप्रतिनिधि ने देखा। पीएम नरेंद्र मोदी मधुबनी जिले के विदेश्वर स्थान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ब्लॉक स्थित बहुउद्देशीय भवन में दिव्य दृष्टि ट्रेडविज सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित कर्मी, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को दिखाया गया। प्रभारी बीपीआरओ राजकुमार के नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय उन्मूखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला में मौजूद कर्मी पदाधिकारी व पंचायत जनप्रतिनिधि को पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने कहा कि आज पंचायती राज दिवस पर विशेष रूप से पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाना था। इस दौरान पीएम ने बिहार के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर भी जानकारी दी। उपस्थित कर्मी व पंचायत जनप्रतिनिधि ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चलाने की घोषणा की और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक मदद की चर्चा की। मौके पर बीएसओ राजीव केशरी, प्रखण्ड कार्यपालक सहायक शशिराज कुमार, तकनीकी सहायक मधु गौतम, पवन कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक चंद्रभूषण कुमार, अमित कुमार, निशु कुमारी, काजल कुमारी, शिम्पी कुमारी, रूबी कुमारी, पिंकी कुमारी, नीतू कुमारी, खुशबू कुमारी, अनामिका सोनी, लवली कुमारी, लेखापाल छोटू कुमार, अमरेंद्र कुमार, पूर्णिमा कुमारी, सुनील कुमार, अजित कुमार, पंच मनीषा, अंजना, करुणा देवी, भारती देवी, धर्मेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, दीपक कुमार, मो शब्बीर, प्रमोद ऋषिदेव, सलाहकार दामोदर राम, विप्लव कुमार, विनोद कुमार, मो वजीर, राजेश कुमार, शैलेंद्र राम सहित अन्य कर्मी व पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।