मुर्शिदाबाद दंगों के पांच और आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगों में पुलिस ने पांच

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगों में पुलिस ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मामले गिरफ्तार किए गए कुल आरोपियों की संख्या 307 हो गई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों से बुधवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों का दंगों से सीधा संबंध है। इन दंगों में तीन लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी जियाउल शेख के छोटे बेटे को वापस लाने के प्रयास जारी हैं। वह फिलहाल ओडिशा पुलिस की हिरासत में है। वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुरी में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।