चास नगर निगम क्षेत्र के घनी आबादी को मिलेगा पानी,जलापूर्ति योजना फेज 2 का ट्रायल हुआ शुरू
चास नगर निगम क्षेत्र के घनी आबादी को मिलेगा पानी,जलापूर्ति योजना फेज 2 का ट्रायल हुआ शुरू चास नगर निगम क्षेत्र के घनी आबादी को मिलेगा पानी,जलापूर्ति य

लंबे इंतजार के बीच चास नगर निगम क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को अब घर घर पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए गुरूवार को निगम के पदाधिकारियों ने चास शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का ट्रायल शुरू कर दिया। ट्रायल के दौरान इस जलापूर्ति योजना से लोगों के घरों तक पानी पहुंचने के साथ साथ किसी प्रकार की तकनीकि अड़चन का पता लगाया जा रहा है। ट्रायल के दौरान चासवासियों के लिए इस महत्वकांक्षी योजना पर निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान पानी की टेस्टिंग भी कराई जा रही है कि इस जलापूर्ति का पानी पीने योग्य है या नहीं । निगम के अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल टेस्टिंग के दौरान जिन घरो में भी फेज टू जलापूर्ति योजना के तहत पानी जा रहा है। वे इस पानी का उपयोग केवल साफ-सफाई में कर सकते हैं। फिलहाल यह पानी पीने लायक है या नहीं इसकी टेस्टिंग भी कराई जा रही है। जलापूर्ति योजना फेज 2 के तहत ट्रायल संपन्न होने के बाद स्वच्छ जलापूर्ति के लिए सूचना दी जाएगी। जिसके बाद निगम क्षेत्र में बड़ी आबादी को योजना का लाभ मिल सकेगा। मालूम हो कि चास जलापूर्ति योजना फेज 2 का काम विगत पांच वर्षों से चल रहा है। जनवरी माह में उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस योजना का काम फरवरी तक पूरा कर लिए जाने का आदेश भी दिया गया था। लेकिन अब अप्रैल के अंत तक इस योजना से पानी मिलना शुरू हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।