तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की तैयारी में झोंकी ताकत
मधुबनी में राजद के अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसमें पटना में 3 मई को होने वाली रैली की तैयारी की गई। बैठक में तय किया गया कि एक हजार से अधिक अतिपिछड़ा वर्ग के लोग रैली में भाग लेंगे।...
मधुबनी, निज संवाददाता। पटना में तीन मई को आयोजित होने वाली राजद की अति पिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर राजद अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक निजी होटल सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता तैयारी समिति के संयोजक राजकुमार यादव ने की, जबकि संचालन चूल्हाई कामत ने किया। बैठक में पूर्व मंत्री सह विधायक समीर कुमार महासेठ, विधायक भारतभूषण मंडल, जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव, बीर बहादुर राय, प्रमुख मेराज आलम, ब्रज किशोर यादव, प्रदीप प्रभाकर वे अन्य थे। निर्णय लिया गया कि जिले से एक हजार से अधिक अतिपिछड़ा वर्ग के लोग इस रैली में भाग लेंगे। समीर कुमार महासेठ ने कहा कि यह रैली नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा संबोधित की जाएगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने अति पिछड़ों को आरक्षण में हिस्सेदारी देकर राजनीतिक चेतना दी, जिसे तेजस्वी यादव और आगे बढ़ा रहे हैं। तेजस्वी सरकार ने 17 महीने में आरक्षण की सीमा 49.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत की और पांच लाख लोगों को नौकरी दी। विधायक भारतभूषण मंडल ने मधुबनी की जनता से पटना पहुंचकर तेजस्वी यादव के समर्थन में रैली को सफल बनाने का आग्रह किया। बैठक में अरुण कुमार चौधरी, राज कुमार यादव, श्रीनारायण महतो, चंद्रभानु चौधरी, सुरेंद्र कुमार चौधरी, इंद्रजीत यादव, चरित्र सदा, चेन्ने सदा, गुलजार अहमद, बबीता कुमारी, पवन यादव, संजय कुमार चौधरी, राजेंद्र यादव, गुलाबकांत यादव थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।