Meeting on School Fees and Safety Regulations in Bokaro स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से लिए जा रहे फीस का पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं: एसडीओ, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMeeting on School Fees and Safety Regulations in Bokaro

स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से लिए जा रहे फीस का पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं: एसडीओ

स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से लिए जा रहे फीस का पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं: एसडीओ स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से लिए जा रहे फीस का पूरी जानकारी उपलब्ध कराए

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 25 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
  स्कूल प्रबंधन अभिभावकों से लिए जा रहे फीस का पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं: एसडीओ

बोकारो, प्रतिनिधि। गुरुवार को चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा ने जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रबंधनों के साथ बैठक की। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे सहित अन्य मौजूद थे। एसडीओ ने क्रम वार विद्यालय प्रबंधनों से अभिभावकों से विभिन्न मदों में ली जा रही फीस की जानकारी ली। फीस से प्राप्त राशि को विद्यालय किन मदों में और कितना खर्च कर रहा है। इसकी विस्तृत विवरणी विद्यालय प्रबंधन को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। विद्यालय प्रबंधन को री-एडमिशन, एनुअल चार्जेस, कंप्यूटर, खेलकूद से संबंधित ही कीट, स्टेशनरी खर्च बिजली खर्च की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विभिन्न कक्षाओं के लिए जारी पुस्तक एनसीआरटी से संबंधित हैं या नहीं। इसकी जानकारी ली, पुस्तक कहीं किसी एक बुक स्टोर में या विद्यालय में तो उपलब्ध नहीं होती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को कम से कम पांच दुकानों में पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

स्कूल बसों के फिटनेस का डीटीओ करें जांच

अभिभावकों को प्रति वर्ष बच्चों का स्कूल ड्रेस बदलने को लेकर दबाव नहीं देने को कहा। साथ ही, स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि स्कूल ड्रेस किसी एक दुकान में नहीं बल्कि कई दुकानों में खरीदारी को उपलब्ध होगा। बैठक में बच्चों को विद्यालय आने-जाने में इस्तेमाल होने वाले स्कूल वाहन परिवहन नियमों की अनदेखी नहीं करें। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी को स्कूल बसों के फिटनेस आदि का जांच का निर्देश दिया। इससे पूर्व पदाधिकारियों ने दी पेंटाकोस्टल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, एमजीएम स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रतिवेदन के अनुसार फीस संरचना, पुस्तकों की सूची, ड्रेस इत्यादि की गहनता के साथ जांच की गयी। बैठक में विद्यालयों के अभिभावक, विभिन्न अभिभावक संघ प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।