World Malaria Day Awareness Programs and Prevention Measures in Simdega वर्ष 2024 में मिले 344 मलेरिया धनात्‍मक रोगी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsWorld Malaria Day Awareness Programs and Prevention Measures in Simdega

वर्ष 2024 में मिले 344 मलेरिया धनात्‍मक रोगी

सिमडेगा में शुक्रवार को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। डीएमओ डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, जो संक्रमित मच्छर से फैलती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 25 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
वर्ष 2024 में मिले 344 मलेरिया धनात्‍मक रोगी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शुक्रवार को जिले में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को डीएमओ सह सीएस डॉ रामदेव पासवान ने बताया कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है। जो संक्रमित मादा एनोफेलिज मच्छर के काटने से होता है। उन्होंने कहा कि इसके उपचार की दवा अस्पताल सहित विभिन्न स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में उपलब्‍ध है। इस रोग से बचने के लिए मच्‍छरदानी का प्रयोग करने, अपने घर के अगल बगल पानी का जमाव नहीं होने देने के साथ साथ मलेरिया रोग होने पर अविलंब खून जांच कराते हुए दवा खाने की बात कही। उन्‍होंने बताया कि वर्ष वर्ष 2024 में 1,02499 बुखार रोगियों का खून जांच किया गया। जिनमें 344 व्‍यक्ति मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं। मलेरिया सलाहकार सुशांत कुमार के अनुसार वहीं वर्ष भर ग्रामीण क्षेत्रो में विभाग के द्वारा जन जागरुकता अभियान के तहत खबरदार मलेरिया, घर घर बुखार रोगी खोज अभियान, मच्‍छरदानी वितरण सहित कई कार्यक्रम चलाया जाता है। साथ ही ग्रामीणों को मलेरिया रोग से बचने के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।