प्रचंड गर्मी को लेकर स्कूल समय में किया गया बदलाव
प्रचंड गर्मी को लेकर स्कूल समय में किया गया बदलावखबर का असर-प्रचंड गर्मी को लेकर स्कूल समय में किया गया बदलावखबर का असर-प्रचंड गर्मी को लेकर स्कूल समय

बोकारो, प्रतिनिधि। प्रचंड गर्मी के मद्देनजर सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त,गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) व निजी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। यह आदेश शनिवार यानी 26 अप्रैल से लागू किया गया है। मालूम हो कि आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 23 अप्रैल को बोकारो में सुबह 9.30 बजे से ही टीटवेब,41 डिग्री पहुंचा तापमान शिर्षक से खबर प्रकाशिक की थी। जिसके बाद सरकार ने संज्ञान लेते हुए संयुक्त सचिव ने समय में बदलाव के लिए आदेश जारी किया है। केजी क्लास से लेकर 8वीं क्लास तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से दिन के 11.30 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है। वहीं, कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआइ अधिनियम व प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। इस बावत उपायुक्त ने आदेश सुनिश्चित करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।