दुर्घटना में एक की मौत, पांच घायल
लखीसराय में गुरुवार को खावा बड़ी टोला के निकट एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मैजिक वाहन की एक मालवाहक से टक्कर हुई, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में...

लखीसराय। सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खावा बड़ी टोला के निकट गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक की मौत एवं पांच लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से पुलिस ने घायल को इलाज एवं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकत्सिक ने प्राथमिक उपचार के बाद पांचो पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार एक मैजिक वाहन खावा चंद्रटोला से सवारी को लेकर किरनपुर खेत में सब्जी तोड़ने जा रहा था। इसी दौरान खावा बड़ी टोला के निकट सामने से आ रहे मालवाहक मैजिक वाहन से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि मैजिक वाहन का परखच्चा उड़ गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गया। खावा निवासी राधे महतो के पुत्र अनिल महतो का मौके पर ही मौत हो गया। जबकि अमरजीत महतो की पत्नी पिंकी देवी एवं पुत्र रवींद्र महतो, हुल्लक महतो की पत्नी सुखिया देवी एवं पुत्र भगत महतो समेत एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जन्हिें बेहतर इलाज के लिए हायर संस्थान रेफर किया गया। हादसा का कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है। लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।