फंदे से लटकी महिला, भाई ने कराया केस दर्ज
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के एकचारी दियारा थाना क्षेत्र के लछमिनिया गांव में बुधवार की

प्रखंड के एकचारी दियारा थाना क्षेत्र के लछमिनिया गांव में बुधवार की रात महिला सविता देवी (32) बांस से बने ठाठ में रस्सी लगाकर फंदे से लटक गई। सवेरे जब उसके बच्चों ने देखा तो शोर मचाया, ग्रामीण परिजन जुट गए। इस बीच एकचारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार भी पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी लेकर शव को कब्जे में ले लिया। एफएसएल की टीम भी बुलाई गई। टीम ने जांच की और विभिन्न साक्ष्य एकत्रित किए। जबकि थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। दूसरी तरफ मृतका के परिजन भी साहेबगंज झारखंड से पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के भाई प्रकाश मंडल के लिखित आवेदन पर थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है। जबकि मृतका का पति गुजरात में रहकर मजदूरी करता है। उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।