डॉ. आंबेडकर ने सर्व समाज के लिए संविधान में की व्यवस्था : दारा
Azamgarh News - आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने नेहरू हाल में डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान में संगोष्ठी का आयोजन किया। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने बाबा साहब के संविधान के महत्व...

आजमगढ़, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से नेहरू हाल के सभागार में गुरुवार भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान अभियान के तहत अनुसूचित जाति प्रबुद्धजन जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मौजूद रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कारागार मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर किसी एक जाति किसी एक समाज के नहीं, बल्कि उन्होंने सर्व समाज के लिए संविधान में व्यवस्था किया। उन्होंने देश ही नहीं दुनिया का सबसे अच्छा संविधान बनाने का काम किया। संविधान के माध्यम से उन्होंने हर व्यक्ति को स्वतंत्र रूप से अपना वोट देने का अधिकार देकर सबसे बड़ा काम किया। उस एक वोट की ताकत है कि उसके प्रयोग से सरकारें बनती और बिगड़ती है। बाबा साहब के एक हाथ में संविधान हैं और दूसरे हाथ से वह संसद की तरफ इशारा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संसद में पहुंचों, जहां तुम्हारे भाग्य का फैसला होता है। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे तो उन्होंने संसद के दरवाजे पर माथा टेका और जब वह संसद के अंदर पहुंचे तो उन्होंने बाबा साहब द्वारा लिखित उस महान ग्रंथ संविधान को माथे से लगाकर यह संदेश दिया की यह सरकार गरीबों की है। मोदी पहले व्यक्ति हैं जो प्रधानमंत्री बनाने के बाद खुले मंच से यह कहा कि यदि बाबा साहब का संविधान ना होता तो मैं देश का प्रधानमंत्री कभी नहीं बनता। प्रधानमंत्री आज बाबा साहब के अधूरे सपने को पूरा करने का काम कर रहे हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि जो काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू किया है उसे अब हम गरीबों के बीच में जाकर बाबा साहब का सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे। यह काम भगवान राम ने त्रेता युग में ही शुरू किया था। बाबा साहब के द्वारा रचित एक एक शब्द राम राज्य की स्थापना के लिए ही है। बाबा साहब ने संविधान में प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए व्यवस्था दिए और इस कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार तमाम योजनाओं को बिना भेदभाव के गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा कर पूरा कर रही हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने बाबा साहब के सपने के साथ खिलवाड़ किया है। 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बाबा साहब के संविधान का गला घोटकर देश में आपातकाल लगाया और बाबा साहब के द्वारा दी गई संविधान की व्यवस्था को तार तार करते हुए विपक्ष के सभी लोगों को जेल में बंद कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव कुमार सिंह, क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज, जिला महामंत्री नन्हकू राम सरोज, लौटू राम , राजेन्द्र कुमार, सुरेश राम, हंसराज गोंड, कल्पनाथ पासवान, संतोष पासवान, तीजा राम, सुक्खू राम भारती, सौदागर भारती, अशोक सोनकर, चन्द्रू सरोज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।