Railway Board Chairman Inspects Darbhanga Junction Ahead of PM Modi s Visit दरभंगा बनेगा देश का शानदार स्टेशन : अध्यक्ष, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRailway Board Chairman Inspects Darbhanga Junction Ahead of PM Modi s Visit

दरभंगा बनेगा देश का शानदार स्टेशन : अध्यक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पहले, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने दरभंगा जंक्शन का निरीक्षण किया। उनके साथ रेलवे के अन्य अधिकारी भी थे। उन्होंने मिथिला और दरभंगा के यात्रियों को वश्वि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 25 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
दरभंगा बनेगा देश का शानदार स्टेशन : अध्यक्ष

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से पूर्व गुरुवार की सुबह रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने दरभंगा जंक्शन पहुंचकर निरीक्षण किया। अध्यक्ष के साथ पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव सहित रेल प्रबंधन के कई अधिकारी थे। जानकारी के अनुसार दरभंगा जंक्शन पर अध्यक्ष श्री कुमार ने प्रधानमंत्री की ओर से मिथिला व दरभंगा के यात्रियों को इस जंक्शन को वश्वि स्तरीय मॉडल में शामिल किए जाने पर बधाई दी। मालूम हो कि बुधवार की सुबह से ही अध्यक्ष के आगमन को लेकर महाप्रबंधक, डीआरएम व सभी अधिकारी दरभंगा जंक्शन पर मुस्तैद थे। बुधवार की देर शाम ही उनका आगमन हुआ था। गुरुवार की सुबह पूरे रेल महकमे के साथ रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का निरीक्षण दरभंगा जंक्शन पर हुआ। जंक्शन पर होने वाले वश्वि स्तरीय मॉडल के नर्मिाण को लेकर अधिकारियों के समक्ष अध्यक्ष ने विभन्नि महत्वपूर्ण तथ्यों को रखा और उनसे संबंधित जानकारी भी ली। रेल अधिकारियों ने नए टिकट घर एवं पार्सल की तरफ चल रहे नर्मिाण कार्य का जायजा भी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।