Teachers Needs Assessment Exam Conducted at Kasmar Plus Two High School कसमार में शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा आयोजित, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTeachers Needs Assessment Exam Conducted at Kasmar Plus Two High School

कसमार में शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा आयोजित

कसमार में शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा आयोजितकसमार में शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा आयोजितकसमार में शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा आयोजितकसमार में

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 25 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
कसमार में शिक्षकों का टीएनए आकलन परीक्षा आयोजित

कसमार बीआरसी के समीप स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार के सभागार में गुरुवार को शिक्षकों का टीचर्स नीड असेसमेंट ( टीएनए) आकलन परीक्षा आयोजित हुआ। आकलन परीक्षा के पहले चरण में कक्षा एक से आठवीं तक की आयोजित की गई। यह ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा है, जो शिक्षकों में क्षमता, संवर्धन से संबंधित है। नोडल पदाधिकारी बीपीओ कमरू जमा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीएनए में 200 अंक की मूल्यांकन परीक्षा होगी। इसके लिए तीन घंटे का समय दी जाती है। इसे पांच भागों में बांटा गया है। विषय में निपुणता के लिए 45 अंक के 25 प्रश्न रहेंगे। वहीं, विषय संबंधित शिक्षण पद्धिति के 28 अंक के 20 प्रश्न, सामान्य शिक्षण पद्धति के 34 नंबर के 15 प्रश्न, निरंतर व समग्र मूल्यांकन के 39 अंक के 20 प्रश्न और शिक्षण-दृष्टिकोण व व्यावसायिक शिक्षा में 54 अंक के 20 प्रश्न रहेंगे। यह परीक्षा 29 अप्रैल तक चलेगी। मौके पर बीपीओ कमरु जमा, बीआरपी फटिक चंद, अंबुज कुमार महतो, दीपक पटेल, गौतम कुमार, शिक्षक मनीष कुमार, रिजवान अंसारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।