पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि
महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में गुरुवार को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन ने इस घटना की कड़ी...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में गुरुवार को पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है। शोकसभा में डॉ. मुखलाल राय, डॉ. आशुतोष, डॉ. संदीप, डॉ. अमित कुमार साह, डॉ. हिमांशु शेखर सिंह, डॉ. कौसर अली, भरत भूषण, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. अपूर्व, डॉ. रुचिता राज, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. शिशिर, डॉ. अभिनेश, राजीव रंजन राजीव कुमार, ज्योतिष कुमार, रिंकू कुमारी, बिक्रम, जय कुमार, अमित, सुबोध, रामविलास, अरुण, अमूल्य कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।