Impact of Pakistan Air Space Closure on Delhi International Flights यूरोप-अमेरिका जाने वालों को डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsImpact of Pakistan Air Space Closure on Delhi International Flights

यूरोप-अमेरिका जाने वालों को डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा

पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने और वापस आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों पर असर पड़ेगा। एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को अतिरिक्त समय के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
यूरोप-अमेरिका जाने वालों को डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय लगेगा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पाकिस्तान की ओर से एयर स्पेस बंद किए जाने का असर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने और वापस आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों पर भी देखने को मिलेगा। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इस निर्णय से डेढ़ से दो घंटे तक का अतिरिक्त समय लगने की संभावना है। इसे लेकर गुरुवार को कई विमान कंपनियों की तरफ से यात्रियों को इसकी जानकारी भी दी गई है। एयर स्पेस बंद करने के चलते पाकिस्तान के रास्ते न तो विमान दिल्ली से उड़ान भर सकेंगे और न ही इस रास्ते से विमानों की वापसी होगी। अभी पाकिस्तान एयर स्पेस से होकर विमान ईरान होते हुए पश्चिम देशों की तरफ जाते थे, लेकिन यह रास्ता बंद होने के बाद अब ईरान तक जाने के लिए विमानों को दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। फिर ईरान से पश्चिम देश जैसे अमेरिका, यूरोप, यूके, मिडल ईस्ट आदि के लिए विमान सफर तय करेगा। इस रूट से ईरान तक पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे का अतिरिक्त समय लगने की संभावना है।

शनिवार को इस बदलाव को लेकर एयर इंडिया की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आने और जाने में अतिरिक्त समय (लंबा रास्ता) लगेगा। इसके लिए एयर इंडिया को खेद है। यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए विमान उड़ान भरेंगे। उधर, इंडिगो ने लिखा कि पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने के चलते उनकी कुछ अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में अतिरिक्त समय लगेगा। यात्री अगर चाहे तो वह अपनी टिकट कैंसल कर किराया वापस ले सकते हैं। इसके अलावा वह किसी दूसरे विमान में भी टिकट बुक कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।