बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान
Moradabad News - बिलारी के मकरंदपुर गांव में अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर जनसभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने संविधान निर्माण, मौलिक अधिकार और नागरिकों के...

बिलारी। क्षेत्र के गांव मकरंदपुर के अंबेडकर पार्क में जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मूल प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, अनुच्छेद 51 के तहत नागरिकों के कर्तव्य, अधिकतम संशोधन के संबंध में जानकारी दी। इस बीच ग्रामीणों को जागरूक किया गया। भारी तादात में ग्रामीणों ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ग्राम प्रधान चंद्रगुप्त मौर्य, आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा, अनुराज सिंह, प्रताप सिंह, मेघराज सैनी आदि ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर चलने का आह्वान किया। फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।