पहलगाम- ब्यूरो::भारत ने विदेशी राजनयिकों को पहलगाम हमले से अवगत कराया
भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध घटाने के साथ ही वैश्विक मंच पर उसकी घेराबंदी शुरू कर दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 20 से अधिक देशों के राजनयिकों को पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान की...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंध घटाने के साथ ही वैश्विक मंच पर उसकी घेराबंदी भी शुरू कर दी है। भारत ने गुरुवार को विदेशी राजनयिकों को पहलगाम आतंकी हमले और उसमें पाकिस्तान की संलिप्तता से अवगत कराया है। सूत्रों के अनुसार विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, रूस, जर्मनी समेत करीब 20 से अधिक देशों के राजनयिकों को इस बारे में जानकारी दी। इसमें जी-20 और खाड़ी के ज्यादातर देश शामिल थे। सूत्रों के अनुसार मिस्री ने राजनयिकों को निर्दोष नागरिकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले के विभिन्न पहलुओं तथा आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य सहनशीलता की दृढ़ नीति से अवगत कराया। राजनयिकों को संबंधित जानकारी भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई कदमों की घोषणा के एक दिन बाद दी गई। भारत ने बुधवार को पाकिस्तानी सैन्य प्रतिनिधियों को निष्कासित करने, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करने सहित कई अहम कदम उठाए हैं। सूत्रों के अनुसार राजनयिकों को जानकारी देने के लिए आयोजित बैठक में ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, नॉर्वे, इटली, इंडोनेशिया और मलेशिया के राजनयिक भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार राजनयिकों ने इस घटना को लेकर संवदेना प्रकट की है तथा आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई को समर्थन देने की बात कही।
.........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।