Angry Villagers Block NH 139 After Road Accident Death of Mintoo Kumar हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम किया, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAngry Villagers Block NH 139 After Road Accident Death of Mintoo Kumar

हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम किया

रिसियप थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव निवासी मिंटू कुमार की सड़क हादसे में मौत के बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 जाम कर दिया। वे मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे। पुलिस और अधिकारियों ने समझाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 24 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम किया

अंबा, संवाद सूत्र। रिसियप थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव निवासी मिंटू कुमार की सड़क हादसे में मौत के बाद बुधवार की देर शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने दोमुहान के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे, जिससे लगभग तीन-चार घंटे तक यातायात ठप रहा। सूचना मिलने पर रिसियप थानाध्यक्ष निशा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर डटे रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंबा और कुटुंबा थानों की पुलिस के साथ-साथ सीओ चंद्रप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मुआवजे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। सीओ ने स्पष्ट किया कि मुआवजे का भुगतान तत्काल संभव नहीं है और इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। उन्होंने प्रक्रिया में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। जाम के कारण एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम हटने के बाद भी यातायात सामान्य करने में पुलिस को कई घंटे लगे। थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त होने पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। विदित हो कि मिंटू की मौत बुधवार को एक स्कूल बस की चपेट में आने से हुई थी। वह बाइक से नवीनगर से लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ था। मिंटू के परिवार में शुक्रवार को उनके भाई का तिलक समारोह होने वाला था। पूर्व में उसके दो अन्य भाइयों की मृत्यु भी सड़क हादसे में हो गई थी। अब उसके घर में चार भाइयों में केवल एक शेष बचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।