ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता कला खुर्द थाना क्षेत्र के काशी बिगहा गांव निवासी कुलदीप पासवान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, कुलदीप

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता बारुण थाना क्षेत्र के केशव मोड़ पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के काशी बिगहा गांव निवासी कुलदीप पासवान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, कुलदीप सुबह अपनी बेटी के घर जमुहारा जाने के लिए निकले थे। केशव मोड़ के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि केशव मोड़ के समीप सड़क पार करते समय अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक की चपेट मे आकर एक वृद्ध की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के पुत्र रामसुरीठ राम ने ट्रक एवं उसके चालक के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कुलदीप के परिवार एवं बच्चों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी। ऐसे में उस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मृतक के दो और बेटे हैं, जो मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते हैं। मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।