कार व बाइक की भिड़ंत में बच्ची समेत तीन घायल
शाहपुर के करनामेपुर-शाहपुर रोड पर भरौली पुल के पास एक कार और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बेहतर इलाज के लिए आरा...

शाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करनामेपुर-शाहपुर रोड स्थित भरौली पुल के समीप गुरुवार की शाम अनियंत्रित कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये। इन्हें प्राथमिक इलाज के लिए शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में भीष्म कुमार यादव (पिता हरेराम यादव), गुड़िया कुमारी पिता अनिल यादव और प्रीति कुमारी (पिता सुनील यादव) सभी शाहपुर के करनामेपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव के रहने वाले बताये जाते हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने बताया कि घाटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। ---- गेहूं के बोझों में लगी आग, अनाज जलकर खाक सहार, संवाद सूत्र। चौरी थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव के बधार में आग लगने से अनाज जलकर राख हो गया। गुरुवार की दोपहर तेज हवा से अचानक बधार में रखे रामाशीष यादव के पुत्र नंद केश्वर यादव के तीन एकड़ गेहूं के बोझे, रामनरेश राम के पुत्र जोहन राम के दो बीघे के, केदार साह के पुत्र नंदु साह के दो बीघे के गेहूं और पशुओं का चारा, कमला सिंह का पुत्र प्रवीण सिंह तीन बीघे का गेहूं और पशुओं का चारा जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद ग्रामीणों की ओर से पंपिग सेट और फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर काबू पाया गया, मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक किसानों की गेहूं की फसल और कुट्टी जल कर राख हो गया। चौरी पंचायत के सरपंच रफीक आलम ने सहार सीओ और चौरी थाना पुलिस को मोबाइल से सूचना देकर गरीब किसान का गेहूं और चारा जलने पर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।