Kanpur-Lucknow Railway Track Maintenance Nears Completion Faster Trains Expected पहली बार 140 की स्पीड से दौड़ेगी स्वर्ण शताब्दी, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur-Lucknow Railway Track Maintenance Nears Completion Faster Trains Expected

पहली बार 140 की स्पीड से दौड़ेगी स्वर्ण शताब्दी

Kanpur News - पहली बार 140 की स्पीड से दौड़ेगी स्वर्ण शताब्दी पहली बार 140 की स्पीड से दौड़ेगी स्वर्ण शताब्दी पहली बार 140 की स्पीड से दौड़ेगी स्वर्ण शताब्दी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 24 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
पहली बार 140 की स्पीड से दौड़ेगी स्वर्ण शताब्दी

कानपुर। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित गंगाघाट पुल के ट्रैक का मेंटीनेंस काम अंतिम चरण में है। सब कुछ इसी तरह चला तो पहली मई से यह गंगा पर बना रेलवे ट्रैक का रास्ता पूरी तरह से खुल जाएगा। पहली बार कानपुर-लखनऊ के बीच स्वर्ण शताब्दी 140 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ेगी और इस रूट की मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें भी तूफानी रफ्तार से चलेंगी। गंगाघाट पुल पर ब्लॉक होने से करीब 65 ट्रेनें डायवर्ट या फिर निरस्त हैं। गंगाघाट पुल के ट्रैक मेंटीनेंस की वजह से जो ट्रेनें गंगाघाट से जा रही है, वह सभी कॉशन पर जाती और आती है। इस वजह से स्वर्ण शताब्दी कानपुर सेंट्रल 11:30 बजे चलकर 12:55 बजे लखनऊ पहुंचा रही है पर बाद में यह ट्रेन 11:30 बजे चलकर 12:30 बजे पहुंचाएगी।

कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर गंगा के ऊपर बने रेलवे ट्रैक का फर्श और अन्य मेंटीनेंस कोई 44 साल बाद हो रहा है। एक गंगा पुल ढहने के बाद रेलवे सतर्क हुआ था और बिना देर किए संचालन बंद करा मेंटीनेंस कर रहा है।

कानपुर से चारबाग तक गंगाघाट रेलवे ट्रैक का मेंटीनेंस एक सप्ताह भीतर पूरा जाएगा। वहीं, कानपुर-लखनऊ के बीच मिशन रफ्तार का भी काम अंतिम चरण में है। मिशन रफ्तार सिग्नल, ट्रैक उच्चीकरण का काम भी चल रहा है। यह काम पूरा होते ही इस ट्रैक पर ट्रेनें 160 किमी की गति से चलने लगेगी। इसके बाद कानपुर से शताब्दी, वंदेभारत एक्सप्रेस 40 मिनट में पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।