राजातालाब-जक्खिनी मार्ग पर 14 करोड़ से बनेगा रेलवे अंडरपास
Varanasi News - वाराणसी में राजातालाब-जक्खिनी रेलवे क्रासिंग पर प्रतिदिन जाम से निजात के लिए रेलवे अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए 14 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अंडरपास के निर्माण से आसपास के क्षेत्रों...

वाराणसी, हिटी। राजातालाब-जक्खिनी मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग पर प्रतिदिन जाम से निजात के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से रेलवे अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए 14 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार भी कर लिया गया है। इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम वीके श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय और भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा से नक्शे सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि अंडरपास निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ की जाएगी। अंडर पास बनने से राजातालाब बाजार के अलावा जक्खिनी, भीमचंडी, कछवां बाजार और जमुआ की ओर जाने वाले लोग बिना किसी बाधा के आवागमन कर सकेंगे। बैठक में जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम एवं रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।