बिलारी में गूंजे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
Moradabad News - बिलारी में गांधी पार्क पर सनातनी हिंदुओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवाद मुक्त भारत...

बिलारी। नगर के गांधी पार्क पर सनातनी हिंदुओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान पाकिस्तान का सभी सनातनियों ने पुतला फूंका और एसडीएम विनय कुमार को ज्ञापन सौंप कर आतंकवाद मुक्त भारत की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों ने धोखे से वार किया। यह धोखा पाकिस्तानी आतंकवादियों को भारी पड़ेगा। आतंकवाद के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में साध्वी प्राची ने पहुंच कर हिंदू एकता की बात कही। इस दौरान सिद्धार्थ शेखर, सोनू सिरोही, मुनेंद्र सिंह, लवली यादव, विकास गुप्ता, मनोज ठाकुर, अवनीश चौधरी, अमित कुमार, रचित माथुर, गीता कोली, गीता चौधरी, राकेश यादव, अजय कुमार, पंकज चौहान, साध्वी प्राची आदि सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।