Workshop Animania Explores Animation and VFX at St Xavier s College Ranchi विद्यार्थियों को एनिमेशन के बारे में विस्तार से मिली जानकारी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkshop Animania Explores Animation and VFX at St Xavier s College Ranchi

विद्यार्थियों को एनिमेशन के बारे में विस्तार से मिली जानकारी

संत जेवियर्स कॉलेज रांची में 'अनिमेनिया' कार्यशाला का आयोजन हुआ। सेमिनार में एनीमेशन इंडस्ट्री, शॉर्ट फिल्म और दृश्य प्रभावों पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता जोगेंद्र करमाली ने एनीमेशन के अनुभव साझा किए,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 24 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थियों को एनिमेशन के बारे में विस्तार से मिली जानकारी

रांची, वरीय संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज रांची के एनीमेशन एंड इंटीरियर डिजाइनिंग विभाग और आईक्यूएसी के सहयोग से गुरुवार को कार्यशाला ‘अनिमेनिया का आयोजन किया गया। सेमिनार में एनीमेशन इंडस्ट्री, शॉर्ट फिल्म एवं दृश्य प्रभाव (वीएफएक्स) के विषय में चर्चा की गई। मुख्य वक्ता जोगेंद्र करमाली ने अपना अनुभव साझा करते हुए एनीमेशन के बारे में विस्तार से बताया। दूसरे वक्ता अभिषेक कुमार ने ऑगमेंटेड रियलिटी गेम्स और थ्री डी प्रिंटिंग के बारे में विद्यार्थियों को बताया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर एसजे ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एनीमेशन एक प्रोफेशनल कोर्स है, लेकिन प्रोफेशनल जिंदगी आसान नहीं होती है। आगे जाकर बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उप प्राचार्य डॉ फादर अजय अरुण मिंज एसजे ने कहा कि एआई के जमाने में नए विद्यार्थियों के लिए बहुत सी चुनौतियां हैं, लेकिन हमें रचनात्मक बने रहना है। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार किड़ो, विभाग के अजय अनुकरण तिर्की, सुमित खलखो आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।