कांग्रेसियों ने पहलगाम में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
Moradabad News - कांग्रेसियों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने निर्दोषों की हत्या को अमानवीय बताया और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।...

कांग्रेसियों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा की। साथ ही मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शोक सभा का आयोजन नगर के मुस्लिम इंटर कॉलेज में किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने निर्दोष लोगों की हत्या की कड़ी निंदा की। घटना को अमानवीय और कायराना कृत्य बताया। उन्होंने सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने और बिना देरी के न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया। अध्यक्षता डॉ. मोहम्मद उल्ला चौधरी व संचालन सादिक सिद्की ने किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाअध्यक्ष दानिश सैफी, राजेश पाल, शेख मुशाहिद चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष जेहरा बी ,इकरा कदीर, सलमा आगा, शबाना, सुबरु, यासीन, हाजी मुस्तकीम, लारिव, अब्दुल्ला अंसारी शमीम चौधरी, मोहम्मद दीन मौजूद रहे।
फोटो 2
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।