Cyber Security A Critical Aspect of Modern Life Says Gorkhpur Polytechnic Principal साइबर सुरक्षा आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू : डॉ अनिल प्रकाश, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsCyber Security A Critical Aspect of Modern Life Says Gorkhpur Polytechnic Principal

साइबर सुरक्षा आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू : डॉ अनिल प्रकाश

Gorakhpur News - गोरखपुर में एक गोष्ठी में डॉ. अनिल प्रकाश सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। प्रौद्योगिकी पर निर्भरता से हमारी सुरक्षा प्रभावित हो रही है। एचडीएफसी बैंक के यादवेंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 24 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
साइबर सुरक्षा आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू : डॉ अनिल प्रकाश

गोरखपुर, निज संवाददाता। महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल प्रकाश सिंह ने कहा कि साइबर सुरक्षा हमारे आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। प्रौद्योगिकी पर बढ़ती निर्भरता हमारी व्यक्तिगत, वित्तीय और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित कर रही है। साइबर खतरों से बचाव व हमारे मूल्यवान डेटा और सिस्टम की सुरक्षा के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों को लागू करना अनिवार्य है।

वे गुरुवार को एमपी पॉलिटेक्निक व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। एचडीएफसी बैंक के सीनियर मैनेजर सेल्स यादवेंद्र यादव ने कहा कि साइबर सुरक्षा का उद्देश्य साइबर हमलों के जोखिम को कम करना और सिस्टम, नेटवर्क और प्रौद्योगिकियों के अनधिकृत शोषण से रक्षा करना है।

शिक्षक माधवेंद्र राज ने कहा कि साइबर सुरक्षा हमारे डिजिटल जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो हमारी व्यक्तिगत जानकारी और उपकरणों को साइबर खतरों से बचाने में मदद करती है। वरिष्ठ शिक्षक बीएन वर्मा ने आभार ज्ञापित किया। इस दौरान दीप नारायण कुमार, विजेंद्र त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव, शिवांगी श्रीवास्तव व अभय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।