इटावा में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग का फीडबैक असंतोषजनक
Etawah-auraiya News - जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों से शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए कहा। शिक्षा और स्वास्थ्य...

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। इसमें डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतकर्ता से सम्पर्क करें और शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें। शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग का फीडबैक असंतोषजनक पाया गया। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों के शिकायतकर्ता से संपर्क न किए जाने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। यह भी कहा कि संतोषजनक व असंतोषजनक फीडबैक पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों को सुनें समझे व याद रखे तथा समय से उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में जनपद की रैंक को सुधारना है। रैंकिंग को सुधारने के लिए फीडबैक एवं ओवरऑल ऑफिसर फील्ड विजिट रिपोर्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के फीडबैक को असंतोषजनक बताया एवं जिला पूर्ति विभाग के फीडबैक को संतोषजनक बताया। अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।