Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsFatal Accident Dumper Crushes Biker in Rasoolpur Police File Case Against Driver
डंपर चालक पर मुकदमा दर्ज
विकासगर में 9 अप्रैल को रसूलपुर में एक डंपर ने बाइक सवार प्रदीप चौहान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई अंकित चौहान की तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 24 April 2025 09:14 PM

विकासगर। गत नौ अप्रैल को रसूलपुर में डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया था। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में मृतक प्रदीप चौहान निवासी कालसी जोहडी के भाई अंकित चौहान ने बताया कि उसका भाई विकासनगर से समान खरीदने के बाद घर वापस आ रहा था। इसी दौरान रसूलपुर में डंपर ने उसके भाई की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।