कुन्दरकी में बारात में चले लाठी डंडे, पथराव
Moradabad News - कुंदरकी। थाना क्षेत्र में बारात के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद

थाना क्षेत्र में बारात के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज दिया। कुंदरकी थाना क्षेत्र के इम्ररपुर फखरुद्दीन निवासी आफताब की शादी का कार्यक्रम था। गुरुवार दोपहर को आफताब की बारात कुंदरकी में एक मैरिज हॉल में जा रही थी। जब आफताब की बारात गांव से निकलकर कुंदरकी के लिए रवाना हुई तभी दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। बारातियों के बीच लाठी डंडे और पथराव होना शुरू हो गया। बारात में मारपीट के दौरान हड़कंप और अफरातफरी मच गई। कुछ लोग जान बचाकर भागते रहे। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए। वहीं एक कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल घायलों को कुंदरकी सीएचसी भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।