Coding Competition Hack Quest-25 Concludes at UIT Naini with Prize Distribution ‘हैक क्वेस्ट-25 में सिग्मा कोडर्स अव्वल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCoding Competition Hack Quest-25 Concludes at UIT Naini with Prize Distribution

‘हैक क्वेस्ट-25 में सिग्मा कोडर्स अव्वल

Prayagraj News - युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) नैनी में आयोजित कोडिंग प्रतियोगिता ‘हैक क्वेस्ट-25’ का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 49 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 24 घंटे में विभिन्न समस्याओं का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
‘हैक क्वेस्ट-25 में सिग्मा कोडर्स अव्वल

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) नैनी की ओर से आयोजित कोडिंग प्रतियोगिता ‘हैक क्वेस्ट-25 में गुरुवार को प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन हुआ। इस आयोजन में प्रतिभागियों को 24 घंटे की समय सीमा में प्रदूषण, सुरक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और स्मार्ट सिटी जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित समस्याओं के समाधान पर प्रोजेक्ट बनाने थे। प्रतिभाग करने वाली कुल 49 टीमों में से 12 टीमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक सहित भारत के विभिन्न हिस्सों से थीं।

सिग्मा कोडर्स की टीम ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर 40 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता, जबकि इनोवेटर्स 4 कॉज टीम दूसरे स्थान पर रही और इसे 30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी तरह, मिडनाइट सन की टीम तीसरे स्थान पर रही इसे 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। सभी को प्रमाणपत्र दिए गए।

सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के पुरस्कार वर्ग में, एपिक अल्फा को सर्वश्रेष्ठ यूआई/यूएक्स पुरस्कार, कॉग्निडेव को सर्वश्रेष्ठ नवाचार पुरस्कार, टीम आसुस को सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर पुरस्कार और टीम सोज़ को सर्वश्रेष्ठ स्टार्ट-अप पुरस्कार के लिए चुना गया। इन श्रेणियों के अंतर्गत प्रत्येक विजेता टीम को प्रमाण पत्र और पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। यूजीआई के अकादमिक सलाहकार प्रो. एके मिश्रा और यूआईटी के प्रिंसिपल प्रो संजय श्रीवास्तव ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।  यूआईटी के डीन, छात्र कल्याण डॉ. मानस पांडेय ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।