अधिवक्ता परिषद ने न्यायिक सुधारों पर सौंपा ज्ञापन
Prayagraj News - प्रयागराज में अधिवक्ता परिषद के सदस्यों ने न्यायिक सुधारों के लिए राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यायपालिका की पारदर्शिता, न्यायाधीशों के चयन और उनके स्थानांतरण से संबंधित मांगें...

प्रयागराज, विधि संवाददाता। अधिवक्ता परिषद काशी की जनपद न्यायालय एवं उच्च न्यायालय इकाई के सदस्य अधिवक्ताओं एवं पदाधिकारियों ने गुरुवार को न्यायिक सुधारों के संदर्भ में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा को सौंपा।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 13 अप्रैल को स्वतंत्र न्यायपालिका के उत्तरदायित्व से संबंधित 10 सूत्री प्रस्ताव को प्रेषित किया गया है। जिसमें न्यायिक सुधारों समेत न्यायाधीशों के चयन में पारदर्शिता एवं उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु में एकरूपता लाने की मांग की गई है। यह भी मांग की गई है कि यदि किसी न्यायाधीश के परिवार का कोई सदस्य उस न्यायालय में वकालत करता है तो न्यायाधीश का स्थानांतरण किया जाए। ज्ञापन देने वालों में द्विजेंद्र मिश्र, सव्यसाची तिवारी, वरुण सिंह, समीर राय, पवन सिंह, शशि, प्रतीक मिश्र, सिद्धार्थ बघेल, सात्विक त्रिपाठी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।