राष्ट्रकवि के साथ जनकवि भी थे दिनकर : प्राचार्य
मुजफ्फरपुर में लंगट सिंह कॉलेज में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने दिनकर की काव्य प्रतिभा और उनके योगदान को सराहा,...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर गुरुवार को लंगट सिंह कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। कॉलेज के दिनकर पार्क स्थित दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि दिनकर राष्ट्रकवि होने के साथ ही जनकवि भी थे। देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आजादी मिलने तक के सफर को दिनकर ने अपनी कविताओं द्वारा व्यक्त किया है। दिनकर ने अपनी चर्चित किताब ‘संस्कृति के चार अध्याय' जिसकी प्रस्तावना तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लिखी है तथा अमर कृति उर्वशी इसी कॉलेज में अध्यापन करते हुए लिखी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।