Robbers Cut Farmer s Bag with Blade Steal 1 Lakh in Ghordasahan किसान का झोला काट कर एक लाख की हुई चोरी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRobbers Cut Farmer s Bag with Blade Steal 1 Lakh in Ghordasahan

किसान का झोला काट कर एक लाख की हुई चोरी

घोड़ासहन में एक किसान के झोले को बदमाशों ने ब्लेड से काटकर एक लाख रुपये चुरा लिए। किसान ने स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे और मीट खरीदने के लिए बाजार में गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 25 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
किसान का झोला काट कर एक लाख की हुई चोरी

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि स्टेट बैंक की पुरनहिया शाखा से रूपये निकाल कर घर लौट रहे किसान के झोला को ब्लेड से काट कर बदमाशों ने एक लाख रुपये उड़ा लिये। घटना बुधवार की शाम को सामने आयी। पीड़ित किसान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी नन्दकिशोर प्रसाद ने बताया कि स्टेट बैंक से डेढ़ लाख रूपये निकाल कर वे घर जाने के क्रम में अपने बेटे के साथ बैंक के निकट ही रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से लगने वाले बाजार में मीट खरीदने लगे। झोले से पैसा निकाल कर मीट की कीमत देने के बाद वे चलने लगे। इसी बीच बदमाश ने उनके झोले को ब्लेड से काट कर पांच सौ के नोटों के दो गड्डी निकाल लिये जबकि एक गड्डी जो पचास हजार का था वह बच गया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।