दो दिवसीय रियल एस्टेट समिट-2025 आज से
रांची में आईसीएआई की ओर से 25 और 26 अप्रैल को रियल एस्टेट समिट-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में देशभर के रियल एस्टेट विशेषज्ञ, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और निवेशक शामिल होंगे। समिट का उद्देश्य...

रांची, संवाददाता। आईसीएआई रांची शाखा की ओर से शुक्रवार से दो दिवसीय रियल एस्टेट समिट-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह समिट 25 व 26 अप्रैल को करमटोली स्थित एक निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित होगा। उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों, जीएसटी, आयकर और नियामकीय मुद्दों पर चर्चा करना है। आईसीएआई रांची शाखा के चेयरमैन सीए अभिषेक केडिया ने बताया कि समिट में देशभर से रियल एस्टेट विशेषज्ञ, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कर सलाहकार, डेवलपर्स और निवेशक शामिल होंगे। वहीं, समिट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर झारेरा के चेयरमैन बीरेंद्र भूषण उपस्थित रहेंगे।
पहले दिन के प्रमुख वक्ताओं में सीए मंगेश पी किनारे, सीए प्रमोद जैन, भरत रायचंदानी, सीए रमेश प्रभु और सीए नितिन कंवर शामिल हैं। समिट न केवल पेशेवरों के लिए ज्ञानवर्धन मंच होगा, बल्कि नीति निर्माण और व्यवसायिक रणनीति में भी उपयोगी साबित होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।