आतंकी हमले के चलते बिजलीकर्मियों ने टालीं विरोध सभाएं
Lucknow News - -विधायकों को ज्ञापन देने का सिलसिला जारी लखनऊ, विशेष संवाददाता। विद्युत

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने ज्ञापन दो अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेशभर में अनेक विधायकों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए। ज्ञापन के माध्यम से बिजली निजीकरण रोकने की मांग की गई है। पहलगाम आतंकी घटना के बाद संघर्ष समिति ने इस मुद्दे पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। सरकार के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए फिलहाल निजीकरण के विरोध में विरोध सभाओं को अगले निर्देश तक स्थगित कर दिया है।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने लखनऊ में विधायक नीरज बोरा को ज्ञापन दिया। प्रयागराज में पूर्व मंत्री और विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह को, मऊ में पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र कुमार को, घोसी के विधायक सुधाकर सिंह तथा मड़िहान में पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को ज्ञापन दिया गया। मिर्जापुर में विधायक रत्नाकर मिश्र को और मझवां में विधायक सुचिस्मिता मौर्य को ज्ञापन दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।