Deadline for Verification of Licensed Weapons Ahead of Assembly Elections Set for April 25 परसा:शस्त्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि आज तक, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDeadline for Verification of Licensed Weapons Ahead of Assembly Elections Set for April 25

परसा:शस्त्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि आज तक

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन 25 अप्रैल तक करना अनिवार्य है। स्थानीय सीओ अनुज कुमार ने बताया कि अब तक 50 से अधिक शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है। जो शस्त्रधारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 24 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
परसा:शस्त्रों के सत्यापन की अंतिम तिथि आज तक

परसा,एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन की 25 अप्रैल डेड लाइन है। इस संबंध में स्थानीय सीओ सह मजिस्ट्रेट अनुज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखना के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर शस्त्रों का सत्यापन अवश्य कराना है। थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल 92 लाइसेंसी शस्त्रधारी हैं। 4 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कुल 50 से ऊपर शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है। गुरुवार को भी सत्यापन किया गया। उन्होंने बताया कि लाइसेंसी तीन शस्त्रधारियों ने अपने शस्त्र को जमा कराया हैं।निर्धारित तिथि 25 अप्रैल तक शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने की स्थिति में लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। शिविर लगा थाने में हुआ शस्त्रों का सत्यापन तरैया। स्थानीय थाने में गुरुवार को शिविर लगाकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शस्त्रों का सत्यापन किया गया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल को सत्यापन का अंतिम दिन है। जो बंदूकों का सत्यापन नहीं करायेंगे उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा कर दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।