बिसवां में पहलगाम हमले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
Sitapur News - बिसवां में हिंदू-मुस्लिम एकता मंच ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों की याद में कैंडल मार्च आयोजित किया। विभिन्न धर्मों के लोगों ने एकजुट होकर मार्च में भाग लिया और आतंकवाद के...

बिसवां। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों की याद में गुरुवार की शाम बिसवां कस्बे में हिंदू-मुस्लिम एकता मंच द्वारा एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। मोहम्मद साद की अगुवाई में निकाले गए मार्च में विभिन्न धर्मों के लोगों ने एकजुट होकर हिस्सा लिया और देश के प्रति अपनी एकता व संकल्प को दर्शाया। बड़े चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों आत्मा की शांति के लिए मौन रखा और प्रार्थना की। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की शपथ भी ली गई। लोगों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर देश में आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे। इस दौरान हाजी सिराज अहमद, शकेब, वैभव अग्रवाल, ऋषभ वर्मा, आसिम खान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।