पहलगाम में हुए कायराना हमला के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च
गोरौल में, कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के हमले में भारतीयों की हत्या के खिलाफ व्यवसायियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ नारे...

गोरौल, संवाद सूत्र। कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकियों द्वारा कायराना हमला में भारतीय लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए व्यवसायी के अलावे कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल विरोध व्यक्त किया। व्यवसायियों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाते हुए कहा कि खून का बदला खून से लेंगे, एक का बदला दस लेंगे। केंद्र सरकार से कहा कि बदला लेने में कोई चूक नहीं होने चाहिए, भारत की जनता इस विषय पर कोई समझौता नहीं करेगी। कैंडल मार्च में वैकुंठ साह, दीपक कुमार सिंह, सुभाष कुमार, अजित कुमार, पंकज कुमार साह, राकेश कुमार, सूरज कुमार, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।