Postman Assaulted in Baghpat Youths Accused of Misconduct and Delay in Police Response डाकिया के साथ अभद्रता, मारपीट का प्रयास, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPostman Assaulted in Baghpat Youths Accused of Misconduct and Delay in Police Response

डाकिया के साथ अभद्रता, मारपीट का प्रयास

Bagpat News - बागपत के सिसाना गांव में शाखा डाकपाल के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता की और मारपीट का प्रयास किया। डाकपाल ने पुलिस को सूचना दी लेकिन वे समय पर नहीं पहुंचे। पोस्टमास्टर और अन्य डाक कर्मियों ने कोतवाली जाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
डाकिया के साथ अभद्रता, मारपीट का प्रयास

बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव के शाखा डाकपाल के साथ गांव के ही दो-तीन युवकों ने गुरुवार की दोपहर अभद्रता की। डाक वापस लौटाने का आरोप लगाते हुए मारपीट का प्रयास किया। डाकपाल ने पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद बागपत शाखा के पोस्टमास्टर और डाक कर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शाखा डाकपाल पवन कुमार ने बताया कि गुरुवार को वह सिसाना गांव में डाक बांटने के लिए गया था। आरोप लगाया कि तभी गांव के ही दो-तीन युवक उसके पास पहुंचे और गाली-गलौच करते हुए कहने लगे कि तुमने हमारी डाक वापस लौटा दी। उसने उन्हें बताया कि एक ही नाम की तीन डाक थी। उन पर मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं था, जिसके चलते डाक वापस लौटाई गई। डाकपाल पवन कुमार का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट का प्रयास किया। उसने फोन के जरिए पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसकी सूचना उसने बागपत डाकघर पर तैनात पोस्टमास्टर को दी। पता चलते ही पोस्टमास्टर डाक कर्मियों के साथ कोतवाली पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि डाकपाल ने एक घंटे पहले सूचना दी थी, लेकिन पुलिस अभी तक भी मौके पर नहीं पहुंची। हंगामा बढ़ता देख कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद डाक कर्मी वापस लौट गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।