Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsEidgah Committee Vice Chairman Arshad Mahmood Al-Kasmi Condemns Terror Attack
रात भर सो नहीं सके आतंकी घटना से व्यथित कारी अरशद
Bijnor News - ईदगाह कमेटी बिजनौर के वाइस चेयरमैन अरशद महमूद अलकासमी ने आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा की। बीमार होने के बावजूद उन्होंने रात भर सो नहीं सके और सरकार से अपील की कि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 03:25 AM

ईदगाह कमेटी बिजनौर के वाइस चेयरमैन अरशद महमूद अलकासमी बीमार होने के बावजूद आतंकी घटना से इतने व्यथित हुए कि रात भर सो न सके। उन्होंने हिन्दुस्तान को स्वयं फोन कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, कि इस आतंकी वारदात की जितनी मज़म्मत की जाए कम है। इसने पूरे मुल्क को लरजा कर रख दिया। मेरी रूह पर भारी बोझ है। बुजुर्ग कारी अरशद ने केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री से अपील की है, कि आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए और इस देश की धरती को ऐसे खूनी तत्वों से मुक्त कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।