हज यात्रियों को नहीं हो किसी तरह की असुविधा
बुधवार की शाम किशनगंज जिले में हज यात्रा 2025 के लिए एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में हज यात्रियों के मार्ग-दर्शन, आवासन और कोलकाता हज हाउस तक यात्रा की व्यवस्था पर चर्चा की गई। लगभग 600 हज...

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बुधवार की देर शाम तक हज यात्रा 2025 के अवसर पर किशनगंज जिला एवं सीमांचल क्षेत्र के हज यात्रियों के मार्ग दर्शन, आवासन एवं कोलकाता हज हाउस तक सुगम यात्रा की व्यवस्था एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने हेतु जिले के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम तक हज यात्रा -2025 के अवसर पर किशनगंज जिला एवं सीमांचल क्षेत्र के हज यात्रियों के मार्ग-दर्शन, आवासन एवं कोलकाता हज हाउस तक सुगम यात्रा की व्यवस्था एवं अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने हेतु जिले के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय वेश्म में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी, विशाल राज, पुलिस अधीक्षक, किशनगंज एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य हज समिति, पटना भी उपस्थित थे।
इनके अतिरिक्त जिला के विभिन्न पदाधिकारी यथा-पुलिस अधीक्षक, किशनगंज, अनुमण्डल पदाधिकारी, किशनगंज अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, किशनगंज, जिला परिवहन पदाधिकारी, किशनगंज, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज, नजारत उप समाहत्र्ता, किशनगंज, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, किशनगंज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, किशनगंज, अंचलाधिकारी, किशनगंज एवं प्रबंधक, जी 3, बहुउद्देशीय वक्फ़ भवन-सह-प्रखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज बैठक में उपस्थित थे। बैठक में हज यात्रा -2025 के अवसर पर किशनगंज जिला एवं सीमांचल क्षेत्र के लगभग 600 हज यात्रियों के मार्ग-दर्शन, आवासन एवं कोलकाता हज हाउस तक सुगम यात्रा की व्यवस्था एवं अन्य प्रक्रियाओं को जिला अन्तर्गत निर्मित जी 3, बहुउद्देशीय वक्फ़ भवन, चुड़ीपट्टी में हज भवन पटना के समरूप समुचित व्यवस्था करने के संबंध में चर्चा की गई। प्रबंधक, जी 3, बहुउद्देशीय वक्फ़ भवन-सह-प्रखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, किशनगंज को जी 3, बहुउद्देशीय वक्फ़ भवन में साफ-सफाई/प्लम्बरींग/पेय जल आदि की समूचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया तथा जी 3, बहुउद्देशीय वक्फ़ भवन में आवासन करने वाले हज यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत संबंधी समूचित व्यवस्था करने का निदेश कार्यपालक अभियंता(विद्युत), नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड, किशनगंज को दिया गया। हज यात्रियों के आवासन एवं भोजन इत्यादि की संपूर्ण व्यवस्था करने का निदेश नजारत उप समाहत्र्ता, किशनगंज को दिया गया एवं हज यात्रियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर मेडिकल विंडो का आदिष्ठापन करने का निदेश असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज को दिया गया, इसके अतिरिक्त जो हज यात्रियों का वैक्सिनेशन नहीं हुआ है, उनके वैक्सिनेशन को पूर्ण कराने का निदेश असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज को दिया गया। उक्त निदेशों का अनुपालन एवं क्रियान्वयन कराने हेतु अपने स्तर से सभी पदाधिकारी को निदेशित करने हेतु जिला पदाधिकारी, किशनगंज एवं विधि व्यवस्था का संपूर्ण रूप से संधारण कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, किशनगंज को निदेशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।