लॉयन्स क्लब ने आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, मृतात्माओं को दी श्रद्धांजलि
जमालपुर में लायंस क्लब ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। जुलूस का नेतृत्व लायन एमएस लाल कमल ने किया। श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में गुरुवार की देर शाम में लायंस क्लब ऑफ़ जमालपुर लौहनगरी ने शहर में कैंडल मार्च जुलूस निकाला, तथा मृतात्माओं की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। जुलूस का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष लायन एमएस लाल कमल ने किया। कैंडल मार्च जुलूस अवन्तिका मोड़ से निकलकर, सदर बाजार, बराट चौक, स्टेशन रोड होते हुए जुब्लीवेल चौक पहुंचा, जहां श्रद्धांजलि सभा मे तब्दील हो गई। लोगों ने कैंडल हाथों में लिए मृतात्माओं की शांति के सामूहिक प्रार्थना की। वहीं कायर पाकिस्तानी आतंकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन एमएस लाल कमल ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला बेहद कायराना और मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है।
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल इस नृशंस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। और पूरे देश के साथ आतंक के खिलाफ एकजुट खड़े होने की अपील करती है। सचिव मनीष कुमार ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं को देखते हुए अब केवल बयानों से काम नहीं चलेगा। सरकार को चाहिए कि वह ठोस कदम उठाकर क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे। हमें आतंकवाद के खिलाफ कठोर रणनीति बनानी होगी।ताकि निर्दोष लोगों की जान की रक्षा की जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए कठोर चेतावनी पर संतोष जताते हुए आशा व्यक्त की कि भारतीय सेना इसका बदला जरूर लेगी। मौके पर वरिष्ठ सदस्य लायन सुनील कुमार, लायन ओमप्रकाश आर्य, लायन गोपाल शर्मा, लायन सुमन शर्मा, लायन रजत मस्कारा, लायन धीरज सोनी, मनोज कुमार. राहुल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।