शमशान घाट मे पानी भरा, दाह संस्कार में हो रही परेशानी
Bagpat News - बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में शमशान घाट में पानी की निकासी न होने के कारण कीचड़ भरा हुआ है, जिससे दाह संस्कार में परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ...

बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में पानी की निकासी ना होने के कारण शमशान घाट में पानी की कीचड़ भरा पड़ा है। जिसके कारण ग्रामीणो को दाह संस्कार करने मे भी परेशानी हो रही है। ग्रामीणो ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में पानी निकासी की समस्या के चलते गांव के समीप बने शमशान घाट मे कीचड़ और पानी भरा हुआ है। पिछले तीन दिन मे गांव में दो मौत हो चुकी है पानी भरा रहने के चलते ग्रामीणो ने किसी तरह शवो का दाह संस्कार किया। ग्रामीणो का कहना है कि पिछले कई वर्षो से यह समस्या बनी हुई है शमशान घाट मे हमेशा पानी, कीचड़ भरा रहता है और बरसात मे तो हालत और खराब हो जाते है। कहा कि कई बार ग्राम प्रधान और आलाधिकारियो से इस समस्या का समाधान कराने को कह चुके है लेकिन अभी तक भी समस्या का समाधान नही हुआ। गुरुवार को इसे लेकर ग्रामीणो ने हंगामा किया और कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान ललित, शंकर दयाल, पवन कुमार, सुरेंद्र, सतबीर, सतीश, योगेश, जयकुमार, शेखर, सोनू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।