Tragic Drowning Incident Body of Basu Sharma Found in Ganga River दाह संस्कार में गए व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान डूबा, दूसरा दिन मिला शव, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTragic Drowning Incident Body of Basu Sharma Found in Ganga River

दाह संस्कार में गए व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान डूबा, दूसरा दिन मिला शव

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र दाह संस्कार में गए व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान डूबा, दूसरा दिन मिला शवदाह संस्कार में गए व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान डूबा, दूसरा दिन मिला शवदाह संस्कार में गए व्यक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 25 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
दाह संस्कार में गए व्यक्ति नदी में नहाने के दौरान डूबा, दूसरा दिन मिला शव

सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के सहदेई बुजुर्ग पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी स्व.गणेश ठाकुर के 48 वर्षीय पुत्र बासु शर्मा का शव गुरुवार की अहले सुबह मुरौवतपुर स्थित काली घाट गंगा नदी में मिला। शव को देसरी थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सहदेई वार्ड संख्या 8 निवासी देवेंद्र शर्मा के पत्नी उषा देवी का निधन बुधवार को गया था। जिसका अंतिम संस्कार के लिए कालीघाट ले जाया गया। अंतिम संस्कार में दर्जनों लोग शामिल हुए और नहाने के दौरान गणेशी ठाकुर के 48 वर्षीय पुत्र बासु शर्मा गहरे गड्ढा में चले गए और डूब गए, बताया गया कि जहां बासु शर्मा डूबे है उस जगह पर दलदली बनी हुई है। बुधवार को सीओ अनुराधा कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की मदद से सर्च अभियान चलवाया, अंधेरा होने के कारण शव नहीं मिला था। गुरुवार की अहले सुबह लोगों ने शव को तैरते हुए देखा। उधर बासु शर्मा की मौत होने पर पत्नी सुचित्रा देवी, पुत्र अनिल कुमार, सुनील कुमार, पुत्री आरती कुमारी, काजल कुमारी एवं अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटना को लेकर विधायक प्रतिमा कुमारी, मुखिया मनीषा कुमारी,जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र राय के अलावा अन्य ने दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन से मुआवजा देने की मांग किया। सहदेई-02-सहदेई के मुरौवतपुर स्थित काली घाट पर डूबे हुए व्यक्ति का शव मिलने पर जांच करती हुई पुलिस व जुटी लोगों की भीड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।