Severe Heatwave Strikes Shahjahanpur Temperatures Soar Above 40 C गर्म हवा के थपेड़ों ने झुलसाया, अधिकतम पारा 40.6 डिग्री पहुंचा , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSevere Heatwave Strikes Shahjahanpur Temperatures Soar Above 40 C

गर्म हवा के थपेड़ों ने झुलसाया, अधिकतम पारा 40.6 डिग्री पहुंचा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में लू के थपेड़ों से तापमान 40.6 डिग्री तक पहुँच गया। स्कूलों की छुट्टी के दौरान छात्र बेहाल दिखे। बाजार में सन्नाटा छाया रहा। पिछले तीन दिनों से हीटवेव जारी है, जिससे पशु-पक्षी भी परेशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
गर्म हवा के थपेड़ों ने झुलसाया, अधिकतम पारा 40.6 डिग्री पहुंचा

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में गुरुवार को लू के थपेड़ों ने झुलसा कर रख दिया। हालात यह थे कि गर्म हवा और भीषण तपिश के कारण सड़कें सूनी पड़ी थीं। दोपहर 1 से लेकर 2 बजे के बीच में स्कूलों की छुटटी होने पर छात्र और छात्राएं बेहाल दिखे। सभी पसीने से तर बतर थे। बाजार में सन्नाटा पसरा था। गुरुवार को अधिकतम तापमान भी बुधवार के मुकाबले 1.8 डिग्री उछला। गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 पार जाकर 40.6 डिग्री पर ठहरा जाकर। शाम करीब छह बजे तक गर्म हवा चलती रही। पिछले तीन दिन से हीटवेब चल रही है, हर कोई परेशान है। पशु पक्षी भी लू के थपेड़ों के कारण बेहाल हैं। सुबह 11 बजे से धूप तीखी हो जा रही है, सूर्य अस्त होने तक गर्मी से कोई निजात नहीं मिल रही है, ऊपर से हीटवेब के कारण और भी अधिक दिक्कत हो रही है। इस वक्त गर्मी बढ़ने की वजह से बिजली की मांग बढ़ गई है, इस वजह से कटौती भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को तपिश और बढ़ सकती है। बताया कि शनिवार तक लगातार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।